भोपाल के खरगोन शाखा के बीपीएम 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकडा।
भोपाल (CBI) की एंटीक करप्शन ब्यूरो सब की टीम ने डाकघर शाखा खरगोन के ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। BPM ने विभाग के एक कर्मचारी से विभागीय कार्रवाई से बचाने के लिए उप विभागीय निरीक्षक के नाम पर ₹25000 रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की पहली किस्त के रूप में कर्मचारियों ने जैसे ही ₹15000 बीपीएम को दिए (CBI) ने उसे धर दबोचा।

(CBI)के अनुसार डाक विभाग के कर्मचारि ने इस संबंध में शिकायत की थी। उसने बताया था कि बीपीएम कोटा खुर्द खरगोन के रत्नेश शर्मा रिश्वत की मांग कर रहे हैं तकनीकी जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार निर्वारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया शिकायतकर्ता का आप था कि कुछ डाक कम बाटने के कारण उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात की जा रही थी इसी कार्रवाई से बचने के लिए रकम उप विभागीय निरीक्षक रामकुमार कुशवाहा की ओर से रत्नेश शर्मा ने मांगी थी टीम ने रत्नेश शर्मा को हाथों रंगे हाथ पकड़ने के बाद रामकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
Post Comment